समस्तीपुर: बिहार पंचायत चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के तरह-तरह के हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कोई प्रत्याशी बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिख रहा है, तो कोई प्रत्याशी और उसका बेटा खुलेआम 500-500 के नोट बांटते दिख रहा है.


आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां 


इसी तरह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो बीते 21 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिसमें पटोरी प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे नामांकन कार्य के पहले दिन हरपुर सैदाबाद आमदीपुर से मुखिया प्रत्याशी अवधेश कुमार राय अपना पर्चा दाखिल करने के बाद माला पहने बाहर आते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथों में 500 रुपए के नोट का बंडल भी है, जिसे वह अपने समर्थकों, पैर छूने वालों सहित नामांकन स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के बीच खुलेआम बांटते हुए आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.


पेट्रोल के नाम पर दिए पैसे


वहीं, मुखिया प्रत्याशी के पुत्र का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट्रोल पंप पर नामांकन में जाने के लिए बाइक सवार समर्थकों को बुला-बुलाकर तेल लेने के नाम पर 500-500 रुपए के नोट देता दिख रहा है. हालांकि, एबीपी न्यूज इन दोनों वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताते चलें कि पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 24 नवंबर को पटोरी प्रखंड में मतदान होना है. इसको लेकर 21 से 27 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होनी है.


इधर, वायरल वीडियो के संबंध में पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर वीडियो के सत्यापन के बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Lalu Prasad Yadav Patna Visit: लालू यादव कल पहुंचेंगे पटना, उपचुनाव के लिए जारी प्रचार में शामिल होने की है चर्चा


केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पांच दिवसीय चुनावी दौरे पर आएंगे बिहार, NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार