बिहार: राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम को थम जाएगा. इस चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. पहले चरण में बीजेपी के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, अतुल कुमार, राजद के अनंत सिंह, रेखा देवी, कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ, जदयू की नूतन पासवान समेत 79 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है.


जिले में 2204 बूथों पर डाले जाएंगे वोट


प्रथम चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1248 भवनों में 2204 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 26 आदर्श बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान वाले दिन महिलाएं कमान संभालेंगी. 113 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था पहले चरण में की गई है. सुरक्षित, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 15 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 15 फ्लाइंग दस्ता, 672 गश्ती सह संग्रहण दल सक्रिय रहेंगे. 203 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था की जा रही है. इसके अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.


नीतीश कुमार की आज की रैलियां


पहली रैली- चंदनपट्टी उच्च विद्यालय मैदान – सकरा – मुजफ्फरपुर


दूसरी रैली- गांधी मैदान महुआ- प्रखंड-महुआ – महुआ


तीसरी रैली- उच्च विद्यालय महनार -जन्दाहा


बीजेपी के राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं का चुनावी दौरे का कार्यक्रम


राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगतप्रकाश नड्डा


सभा- 12:00 बजे गांधी मैदान, औरंगाबाद


सभा- 3:55 बजे रंगभूमि मैदान, पूर्णिया


राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सांसद रविकिशन


सभा- 10:50 बजे इंटर विधालय, अमावा,रजौली


सभा- 12:40 बजे शहीद भगत सिंह खेल मैदान, वारूण,नवीनगर


सभा-2:05 बजे बलदेव उच्च विद्यालय, दिनारा


रोड शो- 3:15 बजे किला मैदान, बक्सर


सभा-4:10 बजे सिमरी हाई स्कूल मैदान, ब्रह्मपुर, बक्सर


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा


12:15 बजे कृषक महाविद्यालय, देवधा,पकरीबरावा,वारसलीगंज


सभा- 1:50 बजे कालचक्र मैदान,बोधगया,


सभा-4:00 बजे हाई स्कूल मैदान, शाहपुर


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह- वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की सभा


10:55 बजे चांदी हाई स्कूल मैदान, संदेश, सभा- 12:35 बजे हाई स्कूल मैदान, वझिया,कल्याणपुर


सभा-1:50 बजे मोहनवा बाजार खेल मैदान, हरिसिद्धि,


सभा-3:05 बजे हाई स्कूल मैदान, लखोरा,मोतिहारी,


सभा- 4;15 बजे पिपरा मिडिल स्कूल मैदान, पिपरा


सांसद मनोज तिवारी , प्रदेश महामंत्री  जनक राम


सभा- 10:40 बजे राजकीय  मध्य विद्यालय मैदान, दावथ,दिनारा


सभा- 12:25 बजे निशांत सिंह स्टेडियम, कुदरा,मोहनिया


सभा- 1:50 बजे राजेन्द्र नगर उच्च विद्यालय, देवहलिया,रामगढ़


4 सभा-3:45 बजे शहीद गणेश यादव चौक के बगल मे, लई मैदान, बिहटा ,विक्रम


सांसद  रामकृपाल यादव , दिनेश लाल यादव  'निरहुआ' ,  महाचंद्र प्रसाद सिंह की सभा


10:40 बजे उच्च विद्यालय, नौहट्टा,चेनारी


सभा- 1:15 बजे झामा मैदान,बेलहर


सभा- 2:45 बजे बाखरपुर हाई स्कूल मैदान, पीरपैती


यह भी पढ़ें


बिहार में मुफ्त वैक्सीन वाले बीजेपी के वादे पर उद्धव का निशाना, पूछा- बाकी राज्य क्या बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं?


बिहार में मुफ्त वैक्सीन वाले बीजेपी के वादे पर उद्धव का निशाना, पूछा- बाकी राज्य क्या बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं?