Tomato Price Rise: टमाटर के दाम में फिलहाल नहीं आएगी नरमी, जानें- पटना में कब लोगों को मिलेगी राहत
प्रत्येक साल नवंबर महीने में नासिक के टमाटर आ जाते थे और उसके कुछ दिनों बाद ही हजारीबाग के टमाटर आते थे, जिस कारण भाव में ज्यादा उछाल नहीं आता था. लेकिन इस साल बारिश की वजह से फसल खराब हो चुकी है.
![Tomato Price Rise: टमाटर के दाम में फिलहाल नहीं आएगी नरमी, जानें- पटना में कब लोगों को मिलेगी राहत Tomato Price Rise: No softening in the price of tomatoes for the time being, know when people will get relief in Patna ann Tomato Price Rise: टमाटर के दाम में फिलहाल नहीं आएगी नरमी, जानें- पटना में कब लोगों को मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/7e68c48e04561177edad8f7a7afceec1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में पिछले एक महीने से हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. पिछले सप्ताह से सब्जियों के भाव में तो कुछ नरमी आई है, लेकिन टमाटर के भाव में कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं. पिछले एक महीने से टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलो फिक्स है. पटना के सब्जी बाजार में अब भी टमाटर प्रति किलो 80 रुपये ही है. परेशान करने वाली बात यह है कि टमाटर के भाव में कमी कब तक आएगी यह कहना मुश्किल है.
नासिक और हजारीबाग से नहीं आया टमाटर
सब्जी विक्रेता की मानें आने वाले दिनों में टमाटर के भाव में नरमी आने के बजाय तेजी भी आ सकती है. सब्जी विक्रेता नसीर अहमद ने बताया कि अभी मात्र एक जगह बंगलुरू से टमाटर आ रहे हैं, जिस कारण भाव में तेजी आ गई है. प्रत्येक साल नवंबर महीने में नासिक के टमाटर आ जाते थे और उसके कुछ दिनों बाद ही हजारीबाग के टमाटर आते थे, जिस कारण भाव में ज्यादा उछाल नहीं आता था. लेकिन इस साल लास्ट सीजन में बारिश होने के कारण नासिक के टमाटर का फसल प्रभावित हो गया है.
बढ़ सकती है कीमत
ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले 10 से 15 दिनों में हजारीबाग के टमाटर का आयात हुआ तो भाव में कमी आ सकती है. लेकिन कब तक हजारीबाग और नासिक के टमाटर आएंगे यह कहना मुश्किल है. सब्जी विक्रेता सिद्धनाथ यादव ने बताया कि बंगलुरू के टमाटर भी खत्म होने के कगार पर हैं. ऐसे में अगर जल्द दूसरे जगह से टमाटर नहीं आते हैं, तो भाव में बढ़ोतरी भी हो सकती है क्योंकि पटना के लोकल टमाटर के बाजार में आने में एक महीने से ज्यादा समय लग सकता है.
लोकल स्तर पर खेती किए गए टमाटर के पौधे अभी छोटे हैं. ऐसे में टमाटर के लिए अभी कुछ और दिनों तक लोगों को अधिक कीमत देकर ही टमाटर खरीदने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें -
Liquor Ban in Bihar: चिराग पासवान बोले- नीतीश कुमार को आनी चाहिए शर्म, 15 सालों में उन्होंने...
बिहार में दौड़ेंगी भारत सीरीज नंबर वाली गाड़ियां, जानें- क्या हैं इस सीरीज के नंबर लेने के फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)