कल पटनावासियों को मिलेगा अन्तर्राजीय बस टर्मिनल तोहफा, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
302 करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल 25 एकड़ में फैला है. इसमें सामान्य यात्रियों के लिए एलीवेटेड रोड बनाए गए हैं, पेडेस्ट्रियल पाथ वे, पेडेस्ट्रियल सब वे, एलिवेटेड पेडेस्ट्रियल सब वे का भी निर्माण किया गया है.
पटना: राजधानी वासियों के लिए खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से अन्तर्राजीय बस टर्मिनल शुरू हो रही है. बैरिया में बने इस बस टर्मिनल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगें. इसके बाद मीठापुर बस स्टैंड को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.
रोजाना तीन हजार बसों का होगा परिचालन
अन्तर्राजीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से रोजाना लगभग तीन हजार बसों का परिचालन होगा और अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इस टर्मिनल का हर रोज लगभग डेढ़ लाख यात्री लाभ उठा सकेंगें.
25 एकड़ में फैला है अन्तर्राजीय बस टर्मिनल
302 करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल 25 एकड़ में फैला है. इसमें सामान्य यात्रियों के लिए एलीवेटेड रोड बनाए गए हैं, पेडेस्ट्रियल पाथ वे, पेडेस्ट्रियल सब वे, एलिवेटेड पेडेस्ट्रियल सब वे का भी निर्माण है. इस बस टर्मिनल में एक साथ 211 बसों के ठहरने की सुविधा है. बाकी बसों का आवागमन जारी रहेगा. सबसे खास बात ये है कि इस टर्मिनल में ड्राइवर और बस स्टॉफ के ठहरने के लिए डोरमेट्री की भी व्यवस्था है. गांधी मैदान से चलने वाले सरकारी बसों को भी अब यहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा.
तमाम सुविधाओं से लैश है यह टर्मिनल
बता दें कि इस बस टर्मिनल को तीन ब्लॉक में बांटा गया है. ए, बी और सी. साथ ही आगमन और प्रस्थान के लिए प्लेटफॉर्म भी तैयार किया गया है. वहीं ब्लॉक-डी का भी निर्माण किया जा रहा है. 10 मंजिले बन रहे इस ब्लॉक में मॉल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा रहेगी. ऐसा में यात्रियों को खरीददारी करने के लिए अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें होटल, कैफेटेरिया, रेस्ट हाउस, रेस्टूरेंट और फूड कोर्ट का भी निर्माण किया जाएगा, सरकार ने आईएसबीटी को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक कमिटी भी बनाई है.