Bihar Corona Update: 2.47 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, इतने लोगों ने गंवाई जान
बिहार में 4,976 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 2,40,915 रोग से उबर चुके हैं जिनमें से 584 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए.
पटना: बिहार में रविवार को कोविड-19 के 599 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल 2.47 लाख मामले हो गए. वहीं, पांच और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1,352 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
4,976 मरीजों का इलाज चल रहा है
बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक मामले पटना में हैं जहां संक्रमितों की संख्या 46,614 और मृतक संख्या 360 है. इसमें बताया गया कि नए मामलों में 253 पटना से, सारण से 36, मुजफ्फरपुर से 35, लखीसराय से 26 और बेगूसराय से 25 हैं. बिहार में 4,976 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 2,40,915 रोग से उबर चुके हैं जिनमें से 584 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए. राज्य में अब तक 1.71 करोड़ नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है.
मुफ्त टीका की तैयारी शुरू- मंगल पांडेय
हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट के बाद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं. आम लोग ही नहीं नेता भी इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह दिख रहे हैं. ताजा मामला आरा का है जहां, रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भाजपा के कार्यक्रम किसान सम्मेलन में शामिल हुए. लेकिन मंत्री जी खुद कोरोना काल में बिना मास्क के दिखे. इतना ही नहीं सम्मेलन में मौजूद ज्यादातर लोगों ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया था. जो साफ तौर पर कोरोना संक्रमण को न्योता देने वाला कदम है.
इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि हमने चुनाव के समय कहा था कि अगर हमें बिहार की जनता का दोबारा सेवा करने का मौका मिला तो बिहार की जनता को कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीका लगेगा. अब उसकी तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि आरा में रहने वाले लोग निडर हो गए हैं. मानों कोरोना तो खत्म ही हो गया हो क्योंकि यहां भी किसी ने मास्क नहीं लगाया है. अगर कोरोना होता तो लोग मास्क लगा कर रहते.
यह भी पढ़ें-
बिहार: बिना मास्क लगाए किसान सम्मेलन में शामिल हुए मंगल पांडेय, कहा- खत्म हो गया है कोरोना