सीतामढ़ी: शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी-कुसुमारी मुख्य पथ पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक ईंट लदे ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों युवकों को इलाज के लिए प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक शख्स की मौत हो गई. दूसरे युवक को रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर की चालक फरार हो गया.


मृतक की पहचान बेदौल आदम गांव निवासी 21 वर्षीय कामोद पासवान के रूप में की गई है. वहीं, घायल युवक का नाम सूरज पासवान है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो कोहराम मच गया.


वाहन मालिक का पुलिस लगा रही है पता


मृतक कामोद पासवान के पिता होरील पासवान ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसका बेटा और पड़ोस का एक लड़का बाइक से बसंतपट्टी चौक सामान लेने जा रहे थे. इसी बीच बसंतपट्टी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने पुल के आगे धक्का मार दिया जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. हादसे में एक युवक की मौत भी हो गई. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः चक्रवात ‘यास’ से लड़ने के लिए पटना से NDRF की पांच टीम पश्चिम बंगाल गई, हाई अलर्ट जारी


बिहारः पटना के बिहटा में 7 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट शुरू, एक दिन में 35 टन जंबो सिलेंडर होगा तैयार