Train Derailed in Buxar: बक्सर के डुमरांव में मालगाड़ी के आठ चक्के पटरी से उतरे, डाउन लाइन पर परिचालन ठप
Buxar Route Train: बक्सर में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. बक्सर रेल रूट में एक मालगाड़ी के चक्के पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है.
![Train Derailed in Buxar: बक्सर के डुमरांव में मालगाड़ी के आठ चक्के पटरी से उतरे, डाउन लाइन पर परिचालन ठप Train Derailed in Buxar Eight wheels of goods train derailed in Dumraon Buxar ann Train Derailed in Buxar: बक्सर के डुमरांव में मालगाड़ी के आठ चक्के पटरी से उतरे, डाउन लाइन पर परिचालन ठप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/e39a89a6fb6bfa59ac2bef877cbffc691681031293935624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: जिले के डुमरांव में मालगाड़ी के आठ चक्के पटरी से उतर (Goods Train Derailed in Buxar) गए. यह हादसा रविवार को डुमराव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गेट क्रासिंग के पास डाउन लाइन पर हुआ है. इससे डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही रेल प्रशासन एक्शन में आ गया. मिली जानकारी के अनुसार दानापुर से रेलवे के टेक्नीशियनों की टीम डुमराव पहुंच रही है. वहीं, इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अभी बाधित है.
घटना के बाद एक्शन में रेल प्रशासन
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आ रही मालगाड़ी कोलकाता की तरफ जा रही थी. इस दौरान डाउन लाइन पर मालगाड़ी के आठ चक्के पटरी से उतर गए. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय काफी तेज आवाज हुई. तेज आवाज की वजह से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, रेल प्रशासन राहत बचाव कार्य में लग गया है. रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि देर शाम तक इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.
रेल और सड़क यात्री दोनों हुए परेशान
मालगाड़ी के आठ चक्के पटरी से उतरने से अभी डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित है. बताया जा रहा है कि दानापुर से रेलवे के टेक्नीशियनों की टीम डुमराव के लिए प्रस्थान कर चुकी है. वहीं, बक्सर और डुमराव रेल प्रशासन मौके पर पहुंचकर मौजूदा स्थिति का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं. बता दें कि इस हादसे के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर करीब 12 बजे दिन से ही आवागमन बाधित है. इससे रेल यात्रियों और सड़क मार्ग के यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी, इन 20 सीटों पर अमित शाह ने झोंकी ताकत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)