Train News: यात्रीगण ध्यान दें! राजेंद्र नगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का रास्ता साफ, बांका से चलने वाली इंटरसिटी में बदलाव
Indian Railway News: रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है. बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी के परिचालन समय-सारणी में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन दिन जरूर बदला है.

पटना: भागलपुर के रास्ते गोड्डा से राजेंद्र नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन का रास्ता अब साफ हो गया है. 10 दिसंबर से यह ट्रेन चलने लगेगी. रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है. वहीं बांका और राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी के परिचालन दिन में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन शनिवार की जगह शुक्रवार को बांका से नहीं चलेगी. बदले हुए दिन के अनुसार यह ट्रेन शनिवार को चलेगी. वहीं राजेंद्र नगर से बांका के लिए रविवार की जगह शनिवार को नहीं चलेगी.
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी के रैक को ही गोड्डा-राजेंद्र नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में इस्तेमाल किया जाएगा. बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी के परिचालन समय-सारणी में बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह ही दोनों दिशाओं से चलेगी. ध्यान रहे कि सिर्फ दिन में बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'बिहार के मुख्यमंत्री को अति पिछड़ों से ज्यादा MY पर भरोसा', सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
ठहराव और समय के बारे में जानें
गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शुक्रवार को रात में 10 बजकर पांच मिनट पर चलेगी. रात 12:55 बजे यह ट्रेन किऊल पहुंचेगी. पांच मिनट के बाद एक बजे रवाना हो जाएगी. वहीं भागलपुर में यह ट्रेन सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी. यहां 20 मिनट रुकेगी. इसके बाद 3:35 बजे भागलपुर से रवाना होगी. हंसडीहा सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट रुक कर 5:55 बजे रवाना होगी और सुबह 7:00 बजे गोड्डा पहुंचेगी.
गोड्डा से हर शनिवार सुबह 7:35 का समय
इस ट्रेन की अगर गोड्डा से चलने की बात करें तो गोड्डा से यह हर शनिवार को सुबह 7:35 बजे चलेगी. 8.27 बजे हंसडीहा पहुंचेगी. सुबह 10:41 बजे भागलपुर पहुंचेगी और यहां से पांच मिनट रुकने के बाद 10:46 बजे रवाना होगी. किऊल पहुंचने का समय दोपहर 1:35 बजे है. शाम 4:10 बजे यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- Janta Darbar: फरियादी की बात सुन चौंके नीतीश, मुख्य सचिव को बुलाया, आमिर सुबहानी बोले- कड़ाई करेंगे सर! जानें मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

