पटना: छठ महापर्व समाप्त हो चुका है और प्रदेश से लौटने वालों की स्थिति अभी क्या है ये हर दिन स्टेशन पर देखने से पता चल रहा है. रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही है. हर ट्रेन भीड़ जा रही है. किसी को टिकट नहीं मिल रहा है तो जिसके पास टिकट है उसे भी भीड़भाड़ में सीट शेयर कर यात्रा करनी पड़ रही है. इधर रेलवे भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी और छठ स्पेशल का परिचालन करने जा रहा है.
नीचे देखें कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी सं. 03202/03201 दानापुर-दुर्ग-दानापुर छठ पूजा स्पेशल- गाड़ी सं. 03202 दानापुर-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल दिनांक 06.11.22 को दानापुर से 08.00 बजे खुलकर 07.11.22 को 10.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03201 दुर्ग-दानापुर छठ पूजा स्पेशल दिनांक 07.11.22 को दुर्ग से 13.15 बजे खुलकर 08.11.22 को 14.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, टाटा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर एवं रायपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 03287/03288 दानापुर-पुणे-दानापुर छठ पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03287 दानापुर-पुणे छठ पूजा स्पेशल दिनांक 07.11.22 को दानापुर से 16.40 बजे खुलकर 08.11.22 को 22.30 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03288 पुणे-दानापुर छठ पूजा स्पेशल दिनांक 09.11.22 को पुणे से 05.00 बजे खुलकर 10.11.22 को 09.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिबकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खाण्डवा, भुसावल, मनमाड, खड़गपुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 03265/03266 दानापुर-लोकमान्य तिलक-दानापुर छठ पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03265 दानापुर-लोकमान्य तिलक छठ पूजा स्पेशल दिनांक 08.11.22 को दानापुर से 18.10 बजे खुलकर 09.11.22 को 22.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03266 लोकमान्य तिलक-दानापुर छठ पूजा स्पेशल दिनांक 10.11.22 को लोकमान्य तिलक से 00.15 बजे खुलकर 11.11.22 को 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिबकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, खाण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 03391/03392 राजगीर-सिकंदराबाद-राजगीर छठ पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03391 राजगीर-सिकंदराबाद छठ पूजा स्पेशल दिनांक 06.11.22 को राजगीर से 10.00 बजे खुलकर 07.11.22 को 20.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03392 सिकंदराबाद-राजगीर छठ पूजा स्पेशल दिनांक 08.11.22 को सिकंदराबाद से 11.30 बजे खुलकर 09.11.22 को 20.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बतिख्यारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिबकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर एवं बल्हारशाह स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
यह भी पढ़ें- Sonpur Mela 2022: कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए सोनपुर में 23 ट्रेनों का ठहराव, चार जोड़ी मेला स्पेशल भी चलेंगी