मोतिहारी: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. शनिवार को शव मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ है. मरने वालों में इसी गांव के धर्मेंद्र भगत की पत्नी धर्मशीला देवी, उनकी छह वर्षीय बेटी काजल और चार वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल हैं.
इस मामले में मृतका धर्मशीला देवी के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे उसने फोन पर अपनी बहन से बात की थी. शनिवार की सुबह फोन नहीं आया और मोबाइल ऑफ होने की वजह से वह बहन के घर मिलने के लिए पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन के ससुर सुरेंद्र भगत और जेठ जितेंद्र भगत दो बोरा लेकर जा रहे थे. पूछने पर पता चला कि वे लोग उसकी बहन, भगिनी और भांजा का दाह संस्कार करने जा रहे हैं.
शोर मचाने के बाद मौके से भागे ससुरालवाले
इधर मौके पर पहुंचे नागेंद्र कुमार ने जब शोर मचाया तो उसकी बहन के ससुराल वाले बोरे को जमीन पर पटक कर भाग गए. उसने बताया कि एक बोरे में महिला की लाश थी और दूसरे बोरे में उसके भगिना व भगिनी का शव रखा था. उन्होंने गांव वालों को घटना की जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थाना के प्रभारी राजेश कुमार पहुंचे. मृतका के भाई ने बहन के ससुर सुरेंद्र भगत, जेठ जितेंद्र भगत व गोतनी कंचन देवी पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों के बयान पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
घटना के संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में महिला समेत दो बच्चों की लाश मिली है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है. महिला के घर वाले के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
गोपालगंजः किसान को घर से बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस से बचने के लिए शव को नदी किनारे फेंका
बिहारः एक्टर और सिंगर पवन सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, हाथ काटकर मिलने के लिए पहुंच गया था युवक