Bihar Crime: नवादा में ट्रिपल मर्डर, सनकी पति ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, फिर थाने पहुंच कर किया सरेंडर
ग्रामीणों ने बताया कि दीपक कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बीते एक साल से उसका रांची में इलाज चल रहा था. दिमागी हालत खराब रहने के कारण ही उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी.
नवादा: बिहार के नवादा जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है, जहां कोलनी जंगल से सटे झोपड़ीनुमा दालान में शुक्रवार को सनकी पति ने पत्नी व दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी. मृतकों में सावित्री देवी व उसकी एक वर्षीय बेटी काजल और दो वर्षीय बेटी दिव्या शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति दीपक चौधरी ने खुद गोविंदपुर थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया है.
गला रेतकर कर दी तीनों की हत्या
बताया जाता है कि माधोपुर गांव निवासी श्रवण चौधरी के बेटे दिपक कुमार ने अपनी 25 वर्षिय पत्नी सावित्री देवी और बच्ची काजु कुमारी (03) व दिव्या कुमारी (1.5) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.
आरोपी की दिमागी हालत नहीं है ठीक
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दीपक कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बीते एक साल से उसका रांची में इलाज चल रहा था. दिमागी हालत खराब रहने के कारण ही उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी. वो परिजनों के साथ मारपीट भी किया करता था. इसी क्रम में आज उसने इस घटना को अंजाम दिया और फिर थाने जाकर सरेंडर कर दिया. हालांकि, अभी तक हत्या के बाद गिरफ्तार पति ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है. थाना में वो गुमसुम बैठा है.
(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें -