सुपौल में BDO की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गड्ढे में पलटी कार, ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में बीडीओ के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है. लोगों ने उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, दो लोगों को रेफर किया गया है.
![सुपौल में BDO की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गड्ढे में पलटी कार, ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने के दौरान हुआ हादसा triveniganj BDO Car Accident in Supaul road accident happened while going to flag hoisting program ann सुपौल में BDO की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गड्ढे में पलटी कार, ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने के दौरान हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/15/71b5f9c1ea71652962836781cdbf8944_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौलः बिहार के सुपौल में रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में त्रिवेणीगंज की बीडीओ आशा कुमारी घायल हो गईं. त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं. सुबह वह अपनी निजी कार से ही सुपौल से त्रिवेणीगंज आ रही थीं. पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी गांव में बाइक चालक को बचाने में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बेहतर इलाज के लिए दो लोगों को किया गया रेफर
दुर्घटना होने के बाद बीडीओ की कार एनएच से नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में बीडीओ आशा कुमारी के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने अपने स्तर से मदद करने की कोशिश भी की. वहीं, बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घायल बीडीओ आशा कुमारी को लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बताया जाता है कि बाइक पर दो ही लोग सवार थे और दोनों की हालत गंभीर है. वहीं, हादसे में कार के चालक को भी चोट लगी है. उसका भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
75th Independence Day: पटना में सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा, कहा- आज का दिन हमारे लिए गर्व की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)