बिहार चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थमने वाला है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने की लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के हायाघाट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी बड़ा बयान दिया.


बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ''अमेरिका की जनता ने कोरोना को लेकर ट्रंप को घेरा है. कोरोना के आते ही ट्रंप लड़खड़ा गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं लड़खड़ाए.''


जेपी नड्डा ने कहा, ''ये चुनाव सिर्फ एनडीए प्रत्याशी को जिताने का ही नहीं है, ये चुनाव बिहार के भविष्य का है. हमें तय करना है कि हमें राज्य को किस ओर ले जाना है. एक तरफ विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी ओर वो लोग हैं, जिन्होंने बिहार को विनाश की ओर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.'' उन्होंने कहा कि ''नरेन्द्र मोदी जी ने विकास का ऐसा मंत्र दिया है कि अब मजबूरी में महागठबंधन को भी विकास की बात करनी पड़ रही है, अन्यथा ये विनाश की ओर ले जाने वाले लोग हैं. आज ये रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लालू जी के राज में लाखों लोग बिहार से पलायन कर गए, उसका जवाब कौन देगा?''


नड्डा ने कहा कि ''हम अपनी सरकार के विकास कार्यों का हिसाब इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि हम रिपोर्ट कार्ड देने की ताकत रखते हैं. नरेन्द्र मोदी जी वो नेता हैं- जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं.'' बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि ''देश का 80% मखाना बिहार में होता है और उसमें से भी 90% मिथिलांचल के 6 जिलों में होता है. इसकी फैक्टरी लगेगी और इसकी ब्रैंडिंग होगी. उसके बाद मिथिला नौकरी नहीं मांगेगा बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा.''


आरजेडी पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि ''उज्जवला योजना के अंतर्गत देश में 37 करोड़ LED बल्ब बांटे गए, जिसमे से अकेले बिहार में 1 करोड़ 95 लाख LED बल्ब बांटे गए. ये लालटेन युग से LED युग में ले जाने का काम मोदी जी ने किया है.'' उन्होंने कहा, ''कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि बिहार में राम जन्मभूमि की बात क्यों करते हो? सीता माता की भूमि पर राम जन्मभूमि की बात नहीं करेंगे, तो कहां करेंगे. मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया. अब वहां भव्य राम मंदिर बन रहा है.''


नड्डा ने कहा कि ''अब बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में जा रहा है. बाहुबल से निकलकर विकास बल की ओर जा रहा है. लूटराज से निकलकर डीबीटी की ओर जा रहा है.''


यह भी पढ़ें-


Bihar Polls: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अब कश्मीर में बस सकते हैं सहरसा के भी लोग, पहले यह असंभव था


तेजस्वी यादव का तंज- प्याज के दाम ने मारी सेंचुरी, बीजेपी के लिए अब महंगाई डायन नहीं भौजाई