पटना: कुछ दिनों पहले फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. अभी यह ठंडा भी नहीं हुआ था कि ट्रेन में एक टीटीई ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया. कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस से महिला यात्री सफर कर रही थी. घटना 12 मार्च की रात की है. 13 मार्च की सुबह चारबाग जीआरपी के हवाले कर दिया गया. महिला यात्री के साथ यह हरकत करने वाला टीटीई मुन्ना कुमार बिहार का रहने वाला है. बीते मंगलवार (14 मार्च) को रेल मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि उसे नौकरी से हटा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
12 मार्च की रात महिला अपने पति के साथ अकाल तख्त में सफर कर रही थी. घटना कोच ए-1 की है. महिला बर्थ नंबर 41 पर थी जबकि टीटीई मुन्ना कुमार इसी कोच में 31 नंबर सीट पर था. किस बात पर अनबन हुई यह पता नहीं चला लेकिन मुन्ना लाल ने महिला से सिर पर पेशाब कर दिया. महिला के शोर मचाने के बाद उसके पति ने मुन्ना लाल को पकड़ लिया. अन्य यात्रियों ने भी उसकी पिटाई कर की. महिला के पति ने जीआरपी में शिकायत की जिसके बाद टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित महिला अमृतसर की रहने वाली है. वह ए-1 कोच में सफर कर रही थी. महिला के साथ जब यह घटना हुई तो उस वक्त रात के करीब 12 बज रहे थे. टीटीई की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला है.
बताया गया कि टीटीई सहारनपुर डिविजन में तैनात है. यात्रा के समय वह ड्यूटी पर नहीं था. वह सहारनपुर जा रहा था. यह पूरा मामला सामने आने के बाद रेलवे की ओर से एक्शन लिया गया और टीटीई को नौकरी से हटा दिया गया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले एयर इंडिया के एक विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था. आरोपी शंकर मिश्रा को न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि उसके हवाई यात्रा पर भी रोक लगा दी गई. अभी हवाई यात्रा की चर्चा थी कि अब ट्रेन में भी इस तरह की घटना हो गई.
यह भी पढ़ें- RJD Leader Sunil Rai: छपरा से किडनैप किए गए RJD नेता को पुलिस ने छुड़ाया, बताया किस लिए बदमाशों ने उठाया था