पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी टुन्ना पांडेय को बीते दिनों पार्टी से निलंबित कर दिया था. जेडीयू और हम के नेताओं की लगतार मांग के बाद बीजेपी ने ये फैसला लिया था. लेकिन क्या पार्टी ने वाकई टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित किया है या पत्र जारी कर केवल खानापूर्ति कर दी है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पार्टी से निकाले जा चुके टुन्ना पांडेय बिहार बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं.
फोटो शेयर कर दी जानकारी
बता दें कि बुधवार टुन्ना पांडेय ने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, " आज बीजेपी बिहार के वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुआ, बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से बातचीत की." मालूम हो कि संगठन के आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बुधवार बिहार बीजेपी के सभी केन्द्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों की वर्चुअल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें टुन्ना पांडेय भी शामिल हुए.
पार्टी ने हाल ही में किया है निलंबित
मालूम हो कि टुन्ना पांडेय वही नेता हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भिजवाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार 2009 के शराब घोटाले के आरोपी है. इस मामले में वो उन्हें जेल भिजवा कर ही दम लेंगे. वहीं, बीते दिनों उन्होंने दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि शहाबुद्दीन सही कहते थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिस्थितियों के नेता हैं.
टुन्ना पांडेय के इन्हीं बयानों पर जेडीयू नेताओं ने आपत्ति जताई थी. जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोई उंगली नहीं उठा सकता. उनके खिलाफ उंगली उठाने वालों की उंगली काट दी जाएगी. इधर, निलंबित टुन्ना पांडेय के वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति में मामला गया है, समिति जो निर्णय लेगी, वही फ़ैसला सर्वमान्य होगा. ध्यान देने वाली बात है कि टुन्ना पांडेय के निलंबन पत्र पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खुद हस्ताक्षर किए थे.
यह भी पढ़ें -
पटना में LJP के दफ्तर के बाहर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे पशुपति पारस के समर्थक, स्वागत की तैयारी
बगहाः मूसलाधार बारिश से कई इलाके डूबे, घर की छत पर चढ़े लोग; वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भरा पानी