सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में दिए गए विवादित बयान के बाद से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय चर्चाओं में हैं. इस मामले में बीजेपी नेता को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से गुरुवार को नोटिस दिया गया है, इसके बावजूद उनके रवैये में बदलाव नहीं है. विवादों के बीच वो दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे. ओसामा से उन्होंने काफी देर तक बातचीत की. बातचीत कर बाहर निकलने के बाद वे मीडिया से मुखतीब हुए.
पार्टी नोटिस से डर नहीं
इस दौरान उन्होंने कहा, " नोटिस का जवाब देने के लिए दस दिनों का समय दिया गया है. ऐसे में मैं अपने हिसाब से सोच समझ कर जवाब दूंगा. ये पहली बार नहीं है, कई बार ऐसा हो चुका है. अधिक से अधिक पार्टी मुझे पार्टी से बाहर निकाल देगी. इससे ज्यादा कुछ नहीं होने वाला. पार्टी से मेरा खर्च नहीं चलता और चुनाव मुझे लड़ना नहीं है. तो पार्टी को जो फैसला लेना हो वो ले."
टुन्ना पांडेय ने कहा, " मैं डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं. सिवान के लोग डरते नहीं हैं. मैं जनप्रतिनिधि हूं और जनता का हाथ जबतक मेरे सिर पर है मैं डरने नहीं वाला. मैं बिल्कुल मजबूती के साथ खड़ा और अपने किसी बयान से पीछे नहीं हटूंगा." मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी की अनुशासन कमेटी ने नोटिस भेजा है.
संजय जायसवाल ने कही ये बात
इस संबंध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी की अनुशासन कमेटी ने टुन्ना पांडेय को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर नेता के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. बता दें कि बीजेपी एमएलसी के बयान से खफा जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से शिकायत की थी. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी. ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो अबतक!" ऐसा माना जा रहा है कि उनकी शिकायत के बाद ही एक्शन लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः ‘फरार’ शब्द पर भड़के पूर्व सांसद पप्पू यादव, पूछा- पुलिस और अभियोजन पक्ष भांग पीकर सोई थी?
बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान देकर फंस गए MLC टुन्ना पांडेय, BJP ने उठाया यह कदम