बिहारः पटना में हल्दी व्यवसायी की हत्या, दो दिन पहले पान मसाले वाले को मारी गई थी गोली
पटना सिटी के चौक थाना के चौक शिकारपुर आरओबी स्थित बिग बाजार के पास अपराधियों ने मारी गोली.घर से कुछ दूरी पर चाय की दुकान के पास खड़ा था पंकज, एक बाइक पर सवार होकर आए थे 2 अपराधी.
![बिहारः पटना में हल्दी व्यवसायी की हत्या, दो दिन पहले पान मसाले वाले को मारी गई थी गोली Turmeric businessman murdered Patna city two days ago pan masala man was shot by criminals ann बिहारः पटना में हल्दी व्यवसायी की हत्या, दो दिन पहले पान मसाले वाले को मारी गई थी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/70b2e21c210d71c8edfc568fe0a1df57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बीते बुधवार की देर शाम पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर आरओबी स्थित बिग बाजार के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक हल्दी कारोबारी की गोली मार दी. खून से लथपथ हल्दी कारोबारी को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली निवासी हल्दी कारोबारी पंकज कुमार सिन्हा उर्फ पिंकू कुमार के रूप में की गई है. वह मारूफगंज में अपना कारोबार करते थे. मृतक के परिजन संजय कुमार के मुताबिक पंकज सिन्हा अपने घर से थोड़ी दूर पर एक चाय की दुकान पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी.
हालांकि कि किस कारण से हल्दी कारोबारी की हत्या की गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. घटना के बाद पटना सिटी एसडीपीओ अमित शरण भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे लूट की नीयत जैसी कोई बात नहीं है. आपसी रंजिश में हत्या की गई है. जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
दो दिन पहले पान मसाला व्यवसायी को मारी गई थी गोली
बता दें कि पटना बीते सोमवार की देर शाम ही मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी के पास अपराधियों ने एक सिगरेट और पान मसाला के व्यवसायी को गोली मार दी थी. इस दौरान लुटेरे व्यवसायी से 15 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः 4 दिन तक थाने में रखकर पुलिस ने युवक को पीटा, अस्पताल में मौत के बाद बांका में बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)