पटना: बिहार में पहले चरण के चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आयी है. बिहार के मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर हंगामा हो गया. हंगामा पुलिस और लोगों के बीच हुआ. हंगामे के दौरान चली इस गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.


इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई है. हंगामा के बाद चौक पर ही कई मूर्तियां खड़ी हैं. एक व्यक्ति की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव है. भीड़ के हमले में 17 पुलिसवाले घायल हो गए हैं. पथराव और गोलीबारी के बीच अफवाह भी फैलाई गई जिससे माहौल खराब हो गया.


इस मामले प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सभी प्रतिमा विसर्जन के लिए लाइन में लगी हुई बड़ी देवी की प्रतिमा विसर्जन का इन्तेजार कर रही थीं. इसी दौरान कुछ पुलिस पदाधिकार पंडित दीन दयाल चौक के पास अपनी बारी का इंतजार कर रहे एक प्रतिमा विसर्जन समिति के लोगों पर दवाब डालने लगे.


इससे प्रतिमा विसर्जन समिति के लोगों और पुलिस के बीच नोक झोंक हो गई और पुलिस को गोली चलानी पड़ी. बता दें कि बिहार में कल पहले चरण का मतदान होना है, मुंगेर में भी कल ही वोट डाले जाएंगे.