बिहारः गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए CM नीतीश कुमार को ट्वीट, कहा- जिंदगी भर आभारी रहूंगा
13 मई को सीएम नीतीश कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा.इस पोस्ट पर ही पंकज कुमार गुप्ता नाम के लड़के ने शादी रुकवाने के लिए कहा जिसकी अब चर्चा है.
पटनाः बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए बिहार में राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान शादी में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है. यानी शादियों पर रोक नहीं है. ऐसे में पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक लड़के ने ट्विटर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लॉकडाउन में शादियों पर भी रोक लगाने की मांग की है. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, बिहार में पहले 15 मई तक लॉकडाउन था. इसके बाद 13 मई को सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर विचार करने के बाद कुछ नियमों में बदलाव कर 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया. 13 मई को मुख्यमंत्री ने जब लॉकडाउन की जानकारी ट्वीट कर दी तो उसपर एक यूजर यह कमेंट कर दिया.
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.”
नीतीश कुमार के इस ट्वीट के बाद पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक लड़के ने कमेंट कर लिखा “सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती". आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे.” इस कमेंट को कई लोगों ने लाइक भी किया.
सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती"
— Pankaj Kumar Gupta (@PankajK78249443) May 13, 2021
आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे 🙏🙏
गौरतलब हो कि ऐसा केस एक राजस्थान में भी कुछ दिनों पहले हुआ था. जहां अंकुर डोरवाल नाम के एक लड़के ने ऐसे ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर कहा था कि लॉकडाउन में शादियों पर रोक लगा दें. उसकी गर्लफ्रेंड की शादी है वह रुक जाएगी. अब बिहार में ऐसा ट्वीट चर्चा बन गया है.
यह भी पढ़ें-
खलनायक से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा, कहा- मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है 'जुगनू'
बिहारः वेंटिलेटर चालू करवाने के लिए सिवान में धरना पर बैठे विधायक, मोदी और अमित शाह से मांगा इस्तीफा