बिहारः कोरोना से लड़ने के लिए DMCH के आईसीयू में बढ़ाए गए 25 बेड, सभी पर ऑक्सीजन की मिलेगी सुविधा
बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं ने सोमवार को ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया. इब इससे डीएमसीएच खुद प्रतिदिन 45 सिलिंडर ऑक्सीजन का निर्माण कर सकेगा. बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए यह सुविधा बढ़ाई गई है.
दरभंगाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के आईसीयू वार्ड में 25 बेड की सुविधा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही अब आईसीयू में यहां 32 बेड की क्षमता हो गई है. सोमवार को जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने डीएमसीएच में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं ने ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया. इब इससे डीएमसीएच खुद प्रतिदिन 45 सिलिंडर ऑक्सीजन का निर्माण कर सकेगा. यहां ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाने से डीएमसीएच को आईसीयू के हर बेड पर ऑक्सीजन मिलता रहेगा. बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए यह सुविधा बढ़ाई गई है.
मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सुविधा बहाल करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं को निर्देश दिया कि मंगलवार को हर हाल में दोपहर 12 बजे तक यह सारी सुविधाएं बहाल हो जाए. नए आईसीयू में स्टेबलाइजर, यूपीएस और सेंसर लगाया जाना है. इसके बाद विद्युत सप्लाई आपूर्ति चालू की जानी है. जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि नर्सिंग हॉस्पिटल को ऊपर शिफ्ट किया जाए ताकि कोविड मरीज पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए. भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, डीएमसीएच के अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत, बिहार मेडिकल सर्विस इन इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें-
संजय जायसवाल की पोस्ट के बाद LJP ने ली चुटकी, कहा- भाजपा और जेडीयू में सौतेले भाइयों जैसा संबंध
बिहारः समस्तीपुर में अधेड़ को मारकर पेड़ से लटकाया, परिजनों ने कहा- कई दिनों से चल रहा था विवाद