(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गयाः प्रमंडलीय कृषि विभाग में 24 संक्रमित मिले, निदेशक से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक कोरोना पॉजिटिव
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लटका है.लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से तब ही निकलें जब बहुत जरूरी उन्हें कोई काम हो.
गयाः जिले का प्रमंडलीय कृषि विभाग पूरी तरह आइसोलेट हो गया है. विभाग के 24 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यहां हड़कंप मच गया है. संयुक्त निदेशक रतन कुमार भगत से लेकर विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 24 कर्मी कोरोना संक्रमित हुए है. कुछ निजी हॉस्पिटल में इलाजरत हैं तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ कर्मी ऑक्सीजिन पर भी हैं. एक ही विभाग के 23 कर्मियों के संक्रमित होने से कार्यालय को बंद कर दिया गया है. वहीं पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रतन कुमार भगत पटना के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. वहीं, शेर्घातु के कृषि समन्वय अधिकारी अनुज कुमार, टिकारी के कृषि समन्वय साइमा सनोवर रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.
कई कर्मियों के परिजन भी हो चुके कोरोना पॉजिटिव
यह भी बताया जा रहा है कि 24 कर्मियों में से कई कर्मियों के परिजन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लटका है. गौरतलब हो कि बिहार में लगातार कोरोना संक्रिमतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू तक लगा दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों से तब ही निकलें जब बहुत जरूरी हो.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कोरोना जांच के नाम पर 2800 की वसूली, RJD के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का है अस्पताल