पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार की शाम स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,00,604 सैंपल की जांच हुई है. इसके साथ ही अबतक कुल 2,77,667 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 44,700 है. वहीं बिहार में रिकवरी रेट 85.67 प्रतिशत है.


रविवार को पटना जिले में मिले 2290 नए मरीज

संक्रमण से बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 8690 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो आंकड़े रविवार को जारी किए गए उनमें पटना जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं. पटना में सिर्फ रविवार को 24 घंटे में 2290 मामले सामने आए हैं. जबकि अन्य जिलों में पटना की अपेक्षा काफी कम मरीज मिले हैं. इधर, बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया जा रहा है.


औरंगाबाद में 353 नए मामले आए हैं. भागलपुर में 376, बेगूसराय में 237, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, भोजपुर में 130, गया में 753, कटिहार में 148, खगड़िया में 106, जहानाबाद में 197, मधुबनी में 117, मुंगेर में 230, नालंदा में 167, नवादा में 122, मुजफ्फरपुर में 235, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, सहरसा में 219,समस्तीपुर में 128, सारण में 383, सीवान में 248, वैशाली में 171 और पश्चिमी चंपारण में 237 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 


ये भी पढ़ें - 


NMCH में बिगड़ी व्यवस्था! सुप्रिटेंडेंट ने कहा- मुझे पद से हटा दें, नहीं तो कुछ हुआ तो मेरे माथे फटेगा 'बम'


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार, अब तक कर चुका है लाखों की ठगी