शिक्षिका अपहरण मामले में आया ट्विस्ट, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- अपनी मर्जी से आई हूँ
युवती द्वारा जारी वीडियो मैसेज में उसने कहा है कि मैं रुखसार हासमी फुलवारीशरीफ के नोहसा बगीचा की हूँ, मुझे अफरोज आलम ने घर से भगा कर या पकड़ कर नहीं लाया है. मैं खुद इनके साथ आई हूं और हम दोनों ने शादी भी कर ली है.
![शिक्षिका अपहरण मामले में आया ट्विस्ट, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- अपनी मर्जी से आई हूँ Twist came in teacher abduction case, the girl released the video and said - I have come on my own ann शिक्षिका अपहरण मामले में आया ट्विस्ट, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- अपनी मर्जी से आई हूँ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26161350/Screenshot_2020-12-26-10-37-48-809_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना के नोसहा बगीचा से बीते दिनों हुए शिक्षिका के अपरहरण मामले में नया ट्विस्ट आया है. अब तक जिस युवती को अपहृत मान कर राजधानी की पुलिस खाक छान रही थी, अब उसी युवती ने वीडियो जारी कर अपने सलामती की जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया कि उसे भागकर या अगवा करके नहीं लाया गया बल्कि वो खुद अपने मर्जी से गई है.
युवती द्वारा जारी वीडियो मैसेज में उसने कहा है, " मैं रुखसार हासमी फुलवारीशरीफ के नोहसा बगीचा की हूँ, मुझे अफरोज आलम ने घर से भगा कर या पकड़ कर नहीं लाया है. मैं खुद इनके साथ आई हूं और हम दोनों ने शादी भी कर ली है. ऐसे में इनके या इनके परिवार के खिलाफ मेरे परिवार द्वारा कोई कंप्लेन की जाए तो उसे सही न समझें. हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं. " इस वीडियो के सामने आने के बाद युवती के परिजन सकते में हैं.
बता दें कि बीते दिनों फुलवारीशरीफ के नोहसा बगीचा इलाके में 20 की संख्या में आए अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 22 वर्षीय शिक्षिका के आपहरण का मामला प्रकाश में आया था. घर में घुसकर युवती को सरेआम अगवा करने से इलाके में तनाव का माहौल था. लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. हालांकि, घटना सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गई थी.
वहीं, घटना के संबंध में युवती के भाई ने बताया था कि 20 की संख्या में आए हथियार बंद अपराधी घर से बहन को उठा कर ले गए. साथ ही बच्चों की पिटाई भी की. घर में केवल भाभी और मां थी. वहीं, युवती के भाई ने अपहरण का आरोप अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज पर लगाया था.
बता दें कि युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है, जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला है. युवती फिरोज के घर में ट्यूशन पढ़ाने जाया करती थी. अपहरण का आरोपित मो. फिरोज शादीशुदा है. युवती के भाई मो.राजा और फिरोज में दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में तल्खी आ गयी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)