पटनाः ट्विटर ने बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया है. हालांकि इस संबंध में संजय जायसवाल ने कोई ट्वीट नहीं किया है कि आखिर ट्विटर ने ब्लू टिक क्यों हटाया है. वहीं, एक सामान्य जानकारी की बात करें तो यह माना जाता है कि कई बार ट्विटर के नियमों के खिलाफ पोस्ट करने या कुछ अनदेखी करने पर ट्विटर की ओर से ऐसा किया जाता है. या फिर कई बार अकाउंट अगर इनएक्टिव होता है तो भी ब्लू टिक ट्विटर की ओर से हटा दिया जाता है.
यह कोई पहला मामला नहीं
हालांकि ट्विटर की ओर से किसी के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. ऐसा पहले भी होते आया है. कई बार तो बड़े नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक ट्विटर ने हटा दिया और बाद में खुद की गलती बताकर फिर से उस अकाउंट को ब्लू टिक दे चुका है. अभी इसी साल उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटाया था. इसको लेकर भारत और ट्विटर के बीच विवाद से जोड़कर देखा जाने लगा था.
क्या होता है ब्लू टिक?
बता दें कि ब्लू टिक यह बताता है कि यह अकाउंट किसी वेरिफाइड व्यक्ति का है. ट्विटर सामान्य तौर पर सरकारी कंपनियों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के अकाउंट को वेरिफाई करता है. हालांकि कुछ दिनों से वैसे अकाउंट भी वेरिफाई किए जा रहे हैं जो लगातार सक्रिय हैं और ट्विटर के नियमों को फॉलो कर रहे हैं. लगातार विवादित ट्वीट करने पर भी ब्लू टिक हटा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें-