पटना: बिहार में कोरोना को लेकर राजनीति जोरों पर है. जेडीयू नेता और पूर्व प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर अपने औऱ अपने परिवार के बारे में ट्वीट कर बताया था कि उनके घर के सदस्यों को कोरोना संक्रमण हो गया है. सबसे दुआएं भी मांगी थी.


अजय आलोक ने लिखा था, ''मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को + मान के home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं की हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्तिथि स्पष्ट होगी.आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे.''


इस ट्वीट पर लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा हमला किया था. अजय आलोक के तब्लीगी जमात पर दिए गए बयान को आधार बना कर निशाना साधा. तेज प्रताप यादव ने लिखा, ''इनको COVID-19 हुआ, बांटकर परिजनों को भी दे दिए. उम्मीद है सब जल्दी ठीक हों. याद होगा कुछ दिन पहले जमातियों को शूट करने की बात यही कर रहे थे.'' तेज प्रताप ने आगे लिखा, ''जो अपनी बीवी-बच्चे को कोरोना बांट चुका है वो किसी को नहीं छोड़ेगा! हालांकि इन्हें गोली मारने को सोचना भी गुनाह है, इन्हें बख्श देना चाहिए.''


तेज प्रताप के ट्वीट के बाद पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने भी अजय आलोक पर चुटकी ली. कीर्ति आजाद ने लिखा, ''सुना है अजय आलोक आपके घर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. कोई आर्डर जारी होगा क्या?''


अब बारी अजय आलोक के जवाब देने की थी. अजय आलोक ने वंशवाद का आरोप लगा पलटवार कर दिया. तेज प्रताप लालू के बेटे हैं और कीर्ति आजाद पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आज़ाद के बेटे हैं.


अजय आलोक ने लिखा, “वंश की वजह से गद्दी मिलती है बुद्धि नहीं “ इस बात को आप दोनों ने प्रमाणित किया है, वैसे अब गद्दी भी नहीं मिलने वाली है, जाइए माफ़ किया आप दोनों को क्योंकि स्तरहीन बातों का जवाब नहीं दिया जाता. बिहार महान इसीलिए बना क्योंकि ऐसे परिवार भी यहां शासन कर चुके हैं. हे राम.''