RJD और JDU में ‘ट्विटर वॉर’, तेजस्वी के सवाल का निखिल मंडल ने दिया जवाब, कहा- हम आपकी तरह नहीं
Bihar Politics: निखिल मंडल ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है. इसलिए 2005 से वो मुख्यमंत्री हैं. जेडीयू से जुड़े किसी भी पदाधिकारी को गलत पाया जाता है तो पार्टी कार्रवाई करती है.
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janata Darbar) कार्यक्रम को ढकोसला बताए जाने पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने पलटवार किया है. मंगलवार को निखिल मंडल ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बताया कि जेडीयू (JDU) से जुड़े किसी भी पदाधिकारी को गलत पाया जाता है तो पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाती है. निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव के ट्वीट को ही री-ट्वीट कर जवाब दिया है.
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि, “बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा करती है. इसलिए 2005 से वो मुख्यमंत्री हैं. हमने जब अपनी पार्टी से जुड़े पदाधिकारी को गलत पाया तो करवाई की. ये हमने कई बार करके दिखाया है. बाकि आपकी तरह नहीं कि आज भी राजबल्लव और अरुण जैसे लोगों को आरजेडी पोस्टर बॉय बनाई हुई है.”
बिहार की जनता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पर भरोसा करती है इसलिए 2005 से वो मुख्यमंत्री है।हमने जब अपने पार्टी से जुड़े पदाधिकारी को गलत पाया तो करवाई की और ये हमने कई बार कर के दिखलाया है।
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) September 7, 2021
बाकि आपकी तरह नही की आज भी राजबल्लव और अरुण जैसे लोगों को राजद पोस्टर बॉय बनाई हुई है। https://t.co/6rCNjDTYVu
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कही थी यह बात
बीते सोमवार को एक महिला अपने पति की हत्या के मामले में गुहार लगाने के लिए नीतीश कुमार के पास पहुंची थी. महिला ने जेडीयू के विधायक पर हत्या का आरोप लगाया था. इस बात पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “पूर्व जिला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जेडीयू एमएलए रिंकू सिंह पर सात महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया. पूर्व जिला पार्षद की पत्नी सीएम के जनता दरबार में पहुंची, सीएम ने याचक को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया. क्रोनोलॉजी समझिए.”
यह भी पढ़ें-
Bihar News: शक ना हो इसलिए ज्वानिंग के एक साल बाद ड्यूटी पर आया फर्जी सिपाही, DSP ने किया गिरफ्तार