बेल मिलने के बाद ट्विटर 'वार', लालू की बेटी ने सुशील मोदी से कहा- रेखा मोदी के साथ जेल जाओगे?
झारखंड हाई कोर्ट से दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को मिली बेल.सशर्त जमानत के बाद ही सुशील मोदी ने तंज कसते हुए एक घंटे में कर दिए थे चार ट्वीट.
![बेल मिलने के बाद ट्विटर 'वार', लालू की बेटी ने सुशील मोदी से कहा- रेखा मोदी के साथ जेल जाओगे? twitter war star between rjd supporters and lalu yadavs family against bail from jharkhand high court ann बेल मिलने के बाद ट्विटर 'वार', लालू की बेटी ने सुशील मोदी से कहा- रेखा मोदी के साथ जेल जाओगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/964d7474dd668be13bc9cc576762643d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद ट्विटर वार शुरू हो गया है. शनिवार 17 अप्रैल को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक घंटे में चार ट्वीट कर एक से एक तंज कसे. उनके ट्वीट के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने रविवार को पलटवार करते हुए लिखा 'वक्त आने दो! सृजन चोर मोदी, सृजन घोटाला में रेखा मोदी के साथ जेल जाओगे? ये वक़्त है बदलता जरूर है!'
वक़्त आने दो ! सृजन चोर मोदी ,सृजन_घोटाला में रेखा मोदी के साथ जेल जाओगे ? ये वक़्त है बदलता जरूर है ! pic.twitter.com/xptVsmi81b
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 18, 2021
राजद समर्थकों ने भी सुशील मोदी को घेरा
आगे एक और ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने सुशील मोदी के लिए लिखा 'बहुत तकलीफ है न काट लो'. इस तरह से शनिवार से ही ट्विटर वार शुरू हो गया था. राजद के समर्थकों ने सुशील मोदी पर भी एक से एक जवाब देने लगे. राजद ने भी अपने ट्विटर हैंडल से सुशील मोदी को जवाब दिया. इतना ही नहीं बल्कि मीसा भारती ने भी सुशील मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने राजद के ट्वीट को री-ट्वीट भी किया.
बहुत तकलीफ है न काट लो pic.twitter.com/sCP9vYC2Et
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 18, 2021
किस तरह हुई ट्विटर वार की शुरुआत?
दरअसल, शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका कोषागार से अवैध निकाषी के मामले में सशर्त जमानत दी. इसके बाद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया. सुशील कुमार मोदी ने लिखा 'लालू प्रसाद को जमानत मिलना उनके परिवार को सुकून देने वाला है, लेकिन उनके अतिउत्सााही समर्थक यदि जश्न के बहाने सड़कों पर तेल पिलायी लाठी लेकर निकलेंगे, इस पर राजनीति करेंगे, तो उन्हें कोरोना प्रोटोकोल तोड़ने की छूट नहीं दी जा सकती. राजद को सुनिश्तित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने'.
लालू प्रसाद को जमानत मिलना उनके परिवार को सुकून देने वाला है, लेकिन उनके अतिउत्सााही समर्थक यदि जश्न के बहाने सड़कों पर तेल पिलायी लाठी लेकर निकलेंगे, इस पर राजनीति करेंगे, तो उन्हें कोरोना प्रोटोकोल तोड़ने की छूट नहीं दी जा सकती।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 17, 2021
उन्होंने आगे फिर ट्वीट कर लिखा कि 'राजद जमानत मिलने की कानूनी राहत को ऐसे पेश कर रहा है, जैसे हाईकोर्ट लालू प्रसाद को 1000 करोड़ के चारा घोटाला के अपराध से दोषमुक्त कर रिहा कर रहा हो'. इसके आगे वो अगली ट्वीट में लिखते हैं 'लालू प्रसाद को 1 लाख के निजी बांड पर हाई कोर्ट ने उनकी सेहत को ध्यान में रखकर जमानत दी. वे कोर्ट की अनुमति के बिना न विदेश जा सकते हैं, न मोबाइल नंबर और पता बदल सकते हैं.' इसके बाद ही यह सारा खेल शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी ने लालू यादव की जमानत पर कसा तंज तो भड़की RJD, ट्वीट कर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)