पटनाः राजधानी पटना के पत्रकार नगर में आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश पर पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा कालाबाजारी के लिए रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर को बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. इन दोनों के साथ कई और लोग भी जुड़े हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग कराकर रखते हैं और इसे बेचते हैं.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनके अन्य सदस्यों के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. कोरोना की इस महामारी में लगातार ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. कई लोगों की ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से मौत भी हो जा रही है. ऐसे में ये लोग मुनाफा कमाने के लिए इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे.
इसके पहले भी एक न्यूज पोर्टल के दफ्तर में की गई थी छापेमारी
गौरतलब हो कि पटना एसके पूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में भी कुछ दिनों पहले पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां किराए के एक मकान में चल रहे न्यूज पोर्टल के दफ्तर से ऑक्सीजन की 60 सिलेंडर जब्त की गई थी. मौके से रितेश शर्मा नामक शख्स को हिरासत में लिया गया था. मौके पर मौजूद एक खरीदार ने बताया कि पांच लीटर का सिलेंडर 10 हजार रुपये में बिक रहा है.
सूत्रों की मानें तो सारे सिलेंडर महाराष्ट्र से मंगाए गए थे और उन्हें ब्लैक में बेचने की तैयारी थी. रितेश न्यूज पोर्टल में रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत था और उसका मुख्य काम ग्राहकों का इंतजाम करना था. दफ्तर पूर्ण रूप से किराए पर चल रहा था. न्यूज पोर्टल का मालिक कटिहार जिला निवासी ललित अग्रवाल बताया जा रहा है, जिसने आठ महीने पहले ही पोर्टल को लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः FIR होने पर भी ‘कमजोर’ नहीं हुए पप्पू यादव, कहा- हमें जान की परवाह नहीं; मौत से नहीं डरते
फोन करने वाली लड़की को ओवैसी की ‘नसीहत’, कहा- राजद और लालू की गुलामी कीजिए; ऑडियो VIRAL