Bihar News: बिहार के आरा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को शव मिला. घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले की है. मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चों में गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी अनिल कुमार यादव का 8 वर्षीय पुत्र और दोबाहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी संतोष साह का 8 वर्षीय पुत्र शामिल है. दोनों नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में किराए के मकान में रहते थे. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
शव पर स्थानीय ग्रामीणों की पड़ी नजर
वहीं, मृत बच्चे के पिता अनिल कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की शाम दोनों बच्चे घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे. इस दौरान अचानक वे तालाब के पास चले गए और डूब गए. जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. देर शाम जब दोनों घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद गुरुवार की सुबह अनाईठ के कुछ लोग तालाब की ओर गए तो उन्होंने दोनों बच्चों के शव को देखा.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकल गया और उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. सूचना पर दोनों बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: जहानाबाद में कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू शर्मा STF के चढ़ा हत्थे, मौत की फैला रखी थी झूठी खबर