तेजस्वी यादव के नाम पर भिड़ गए कांग्रेस के दो विधायक, विधानसभा से सामने आई मतभेद की तस्वीर
Congress MLA Fought: कांग्रेस के दो विधायक विधानसभा में महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे पर आपस में भिड़ गए. दोनों की अगल-अलग राय थी. पढ़िए तेजस्वी यादव को लेकर क्या कहा?

Mahagathbandhan CM Face: बिहार एनडीए में तो सीएम फेस को लेकर बात चल ही रही थी. अब महागठबंधन में भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तय नहीं है. समय आने पर तय हो जाएगा. महागठबंधन में राजद और कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है. मगर चेहरा अभी तय नहीं है. समय पर सब क्लियर होगा.
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर बहस
वहीं कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बिहार कांग्रेस प्रभारी के बयान को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि 2015 और 2020 में राहुल गांधी ने तय कर दिया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे हैं. बिहार प्रभारी के आने से पहले यह तय हो चुका है कि कौन बिहार में महागठबंधन का चेहरा है. तेजस्वी को छोड़कर और कोई नहीं.
दरअसल बिहार कांग्रेस के कई नेता अपने पार्टी के आलाकमान और बड़े नेताओं के बयान और फैसले से असहमत हैं या असहज महसूस कर रहे हैं. क्योंकि महागठबंधन के तमाम नेता पहले से ही इस बात पर सहमत हैं कि बिहार में सरकार बनी तो तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन जब से बिहार के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बने हैं, तब से आलाकमान कुछ नए फैसले लेने में लगा है, मगर ये फैसला बिहार के नेताओं को नहीं भा रहा है.
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने क्या कहा था?
बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, "हम मिलजुल कर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का सामना करेंगे." वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "हमारा मुकाबला बीजेपी से है. बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा हुई है. गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. बिहार में इंडिया गठबंधन का स्वरूप बना रहेगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

