पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. यहां शुक्रवार को कांग्रेस के दो विधायक, राजद के एक पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रवक्ता सहित कई अन्य नेता सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल जदयू में शामिल हो गए.


कांग्रेस के दो विधायक शेखपुरा जिला में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से सुदर्शन कुमार और नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्णिमा यादव, राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व मंत्री भोला राय तथा रालोसपा बिहार इकाई के प्रवक्ता अभिषेक झा और रजद के अन्य नेता पंछी यादव, उज्ज्वल यादव शुक्रवार को जदयू में शामिल हो गए.


राय वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जदयू के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन नेताओं ने सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, नीरज कुमार, एमएलसी संजय गांधी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


उल्लेखनीय है कि राजद के कुल सात विधायकों ने अब तक पार्टी छोड़ जदयू का दामन थामा है. राजद के पांच एमएलसी भी जदयू में शामिल हो गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
सीमा विवाद: भारत और चीन की सेनाओं के बीच अगले हफ्ते कोर कमांडर स्तर की बातचीत की संभावना


भारत-चीन सीमा विवाद: राजनाथ सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात