नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना जिले के एकंगरसराय थाना के गोरैया बिगहा गांव के पास की है, जहां सुबह में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार दो चचेरे भाइयों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के बरही बिगहा निवासी मदन महतो और नरेश कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया है.

 

खुशखबरी देने गया था ससुराल

 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, एक साथ घर के दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार की चीख-पुकार गांव में गूंज रही है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मदन अपनी पत्नी का प्रसव कराने एकंगरसराय अस्पताल गया था. पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर वह सुबह गोरैया बिगहा स्थित अपने  ससुराल प्रसव की खबर देने गया था.

 


 

सूचना देने के बाद वो चचेरे भाई साथ अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान उधर से गुजर रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. घर में नए मेहमान के स्वागत की तैयारी के बीच दो लोगों की मौत की खबर ने कोहराम मचा दिया है. 

 

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

एकंगरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गोरैया बिगहा गांव पहुंची और हादसे में क्षतिग्रस्त हुई ऑटो को थाने ले आई. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज किया गया है. 

 

यह भी पढ़ें -