Motihari News: गोवा में बस हादसे में मोतिहारी के चार मजदूर की मौत की घटना में दो का शव सोमवार को मोतिहारी पहुंचा. शव पहुंचते ही हजारों लोगो की भीड़ जुट गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव पहुचते ही चीख पुकार से गांव मातम का माहौल हो गया. शव पहुंचने के दौरान हरसिद्धि के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. श्रम विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी.


हरसिद्धि अंचलाधिकारी  कनक लता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजे की राशि देने की मांग जिला आपदा विभाग से की गई है. 


कागजी प्रक्रिया होने के बाद दो शव पहुंचा गांव


गोवा के वर्ना इलाके में रोड किनारे झोपड़ीनुमा घर में सोए हुए अवस्था में अनियंत्रित बस ने कई मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में चार मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं. तीन घायल मजदूरों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना में चार मजदूरों की मौत में दो मजदूरों की कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दो शव मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के गुठली गांव पहुंचा. वहीं, दो शव गोवा में कागजी प्रक्रिया के कारण अभी तक नहीं आया है.


शनिवार रात्रि की है घटना


बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट गुठली गांव के कई मजदूर गोवा में मजदूरी करने गए थे. शनिवार की रात्रि में खाना खाने के बाद 7 मजदूर एक साथ गोवा के वर्ना इलाके में रोड किनारे सो गए. इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बस झोपड़ीनुमा घर में घुस गया, जिस घटना में 4 मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना में मृतक रमेश महतो का पुत्र संदीप कुमार और अनिल महतो का पुत्र सागर कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर शव का दाह संस्कार किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी.


ये भी पढ़ें: Patna University: पटना यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, छात्र की हत्या के बाद विश्वविद्यालय ने लिया फैसला