(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Accident: नालंदा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, मां और बेटे बुरी तरह जख्मी
Nalanda News: मामला सरमेरा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान बड़ी मलमा गांव निवासी सिकंदर राम और बाल्मिकी राम के रूप में हुई है. वहीं, इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
नालंदा: जिले के सरमेरा थाना इलाके के बड़ी मलमा बिगहा गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद (Nalanda News) दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक महिला और बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि कार चालक नशे में धुत था और वह तेज रफ्तार में कार चला रहा था तभी संतुलन खो दिया. हादसे के बाद आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. किसी भी तरह चालक और गाड़ी को पकड़ा गया. सूचना मिलने पर सरमेरा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क किनारे गुमटी के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार में कार सरमेरा की ओर से बिहार शरीफ जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार गूंजने लगी. मृतक की पहचान बड़ी मलमा गांव निवासी सिकंदर राम और बाल्मिकी राम के रूप में हुई है, जबकि जख्मी की पहचान वीना देवी और उनके पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सरमेरा थाना में पदस्थापित दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है और दो लोग जख्मी हैं. मृतक की पहचान कर ली गई है. कार और चालक को पकड़ा गया है. पूछताछ की जा रही है. कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लोगो को रौंद दिया है, जिससे यह घटना घटी है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.