Patna Aiims Firing: पटना एम्स गोलीकांड में पुलिस का खुलासा, रीतलाल यादव का भाई है मास्टरमाइंड, 2 गार्ड गिरफ्तार
Patna Aiims Security Guard Case: पटना एम्स फायरिंग मामले में सुरक्षा गार्ड गुड्डू यादव और राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई का हाथ बताया गया है.
Patna Aiims Firing: पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी गोलीकांड मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गुड्डू यादव और राजकुमार को गिरफ्तार किया है जो एम्स में गार्ड हैं. दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि एम्स में गार्ड नियुक्ति में कमीशन पर लोगों को वहां रखवाते थे. पूरे मामले की जानकारी वह पिंकू यादव को देते थे. इस मामले में यह भी खुलासा किया गया है कि पिंकू यादव के कहने पर ही यह घटना की गई है.
गिरफ्तार गार्ड ने पिंकू यादव का लिया नाम
वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों गार्ड से पूछताछ कर रही है. गार्ड के स्वीकार करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पिंकू यादव पूरे घटना का मास्टरमाइंड है जो राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव का भाई है.
दिनांक 22.08.24 को खगौल एवं फुलवारी शरीफ थानान्तर्गत एम्स-दीघा पुल के पास 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के गाड़ी पर फायरिंग किये जाने के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए...@bihar_police@dm_patna pic.twitter.com/KYgn69Ux93
— CITY SP (West) Patna (@cityspwest) August 24, 2024
क्या है मामला?
बता दें कि गुरुवार देर शाम पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस फायरिंग में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बाल-बाल बच गए. इस मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले कथित तौर पर एक कॉल आया था. कॉल करने वाला पिंकू यादव खुद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दानापुर विधायक का भाई बता रहा था और अपने कुछ लोगों को सुरक्षा गार्ड के तौर पर नियुक्त करने की बात कह रहा था. वहीं, पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Firing: बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से दहला मुजफ्फरपुर, गोली लगने से तीन की हालत गंभीर