Patna Aiims Firing: पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी गोलीकांड मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गुड्डू यादव और राजकुमार को गिरफ्तार किया है जो एम्स में गार्ड हैं. दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि एम्स में गार्ड नियुक्ति में कमीशन पर लोगों को वहां रखवाते थे. पूरे मामले की जानकारी वह पिंकू यादव को देते थे. इस मामले में यह भी खुलासा किया गया है कि पिंकू यादव के कहने पर ही यह घटना की गई है.


गिरफ्तार गार्ड ने पिंकू यादव का लिया नाम


वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों गार्ड से पूछताछ कर रही है. गार्ड के स्वीकार करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पिंकू यादव पूरे घटना का मास्टरमाइंड है जो राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव का भाई है.






क्या है मामला?


बता दें कि गुरुवार देर शाम पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस फायरिंग में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बाल-बाल बच गए. इस मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले कथित तौर पर एक कॉल आया था. कॉल करने वाला पिंकू यादव खुद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दानापुर विधायक का भाई बता रहा था और अपने कुछ लोगों को सुरक्षा गार्ड के तौर पर नियुक्त करने की बात कह रहा था. वहीं, पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई.


ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Firing: बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से दहला मुजफ्फरपुर, गोली लगने से तीन की हालत गंभीर