जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में एसपी दीपक रंजन ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अवैध वसूली करने के आरोप में दो होमगार्ड जवानों पर एफआईआर दर्ज कर एक को जेल भेज दिया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. मामला नो एंट्री जोन में ओवरलोडेड ट्रकों को पार कराने से जुड़ा है. दरअसल, ट्रक मालिक से उगाही कर रहे होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके सत्यापन के बाद शुक्रवार को गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है.


अंबेडकर चौक के पास हो रही थी वसूली


दरअसल, एसडीपीओ कार्यालय के पास अंबेडकर चौक पर तैनात पुलिसकर्मी नो एंट्री जोन में ओवरलोडेड ट्रकों को पार कराने के लिए देर शाम पैसे वसूल रहा था. तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मेन रोड पर पुलिस द्वारा की जा रही इस हरकत को देख एसपी भड़क गए और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को तुरंत जांच का निर्देश दिया.


VIDEO: बिहार में 10 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों को ईशान किशन ने क्रिकेट के रन की तरह जोड़ा, कहा- गर्व हो रहा


जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया. हालांकि, गिरफ्तार करने पहुंचे थानाध्यक्ष को देख एक पुलिसकर्मी भाग खड़ा हुआ. जबकि ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक अन्य होमगार्ड जवान पकड़ा गया. उसके पास से पैसे भी बरामद किए गए. ऐसे में अवैध वसूली की पुष्टि होने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने वहां तैनात दोनों पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज किया है. साथ ही मौके पर पकड़े गए उक्त होमगार्ड के जवान को जेल भेज दिया गया है.


क्या कहते हैं एसपी


इस संबंध में एसपी दीपक रंजन ने ABP न्यूज़ को बताया कि वे ड्यूटी के दरम्यान किसी तरह की लापरवाही और शिकायत को बर्दाश्त नही करेंगे. ट्रकों से रुपए की उगाही का मामला सही पाए जाने पर होमगार्ड जवान को जेल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Murder: नए साल पर छुट्टी मनाने घर आया था युवक, रात में पार्टी करने गया पर लौटा नहीं, सुबह मच गया कोहराम


Happy New Year 2022: सास-बहू और नव वर्ष! पटना में राबड़ी और रेचल ने बांटे कंबल, तेजस्वी ने CM नीतीश को ऐसे दी शुभकामना