जहानाबाद: हुलासगंज बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो व्यवसायियों से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना हुलासगंज बाजार के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप की है जहां शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधी पहुंचे और दो गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े सरेआम हथियार के बल पर दो लाख नकद और लाखों रुपये की सोने की चेन व अगूंठी लूट ली.
जाते-जाते दोनों व्यवसायियों को एक ही दुकान के अंदर ही बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गल्ला व्यवसायी फूलचंद साव ने पहले से ही अपनी दुकान खोल रखी थी. इतने में दूसरा व्यवसायी पिंटू साव अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए पांच अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
एक ही दुकान में दो व्यवसायियों को बनाया बंधक
वहीं, बंधक बनाने के बाद पहले से खुले फूलचंद साव की दुकान में ले जाकर दोनों से तकरीबन दो लाख नकद और पिंटू साव के गले से सोने की चेन व अंगूठी लूट ली. फूलचंद साव ने बताया कि उन्होंने सुबह में अपनी दुकान खोली थी. इतने में पिंटू साव अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे, इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी आए थे.
अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस संबंध में लुटेरों की पहचान को लेकर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कोरोना मरीजों की ‘सांसों’ पर आफत, गया के ANMMCH से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब
Bihar Crime: घर में नाबालिग बेटी को अकेला छोड़कर बाहर गए थे माता-पिता, लौटने पर मिली लाश