Saharsa News: उत्पाद पुलिस को चकमा देकर हाजत से भागे 2 शराब धंधेबाज, गिरफ्तारी के कुछ देर बाद खिड़की से हुए फरार
Sharab Mafia Absconding: उत्पाद की टीम ने शुक्रवार की देर रात उनको शराब के साथ गिरफ्तार किया. दोनों को हाजत के अंदर दो पुलिसकर्मियों की निगरानी में रखा गया था.
सहरसा: बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की हाजत से दो शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. दोनों धंधेबाज पुलिस हाजत के शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हुए हैं. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम शनिवार की सुबह से लगातार उनको ढूंढने में लग गई. मामला सदर थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव का है.
शौचालय की खिड़की तोड़कर हुए फरार
उत्पाद विभाग की टीम ने सुबह से ही सदर थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव में छापामारी शुरू कर दी थी. इस छापामारी के दौरान नंदलाली गांव से कुछ महिला और पुरुष को भी पूछताछ के लिए पुलिस लेकर आई. बताया जाता है कि शुक्रवार रात को उत्पाद विभाग की पुलिस ने दो शराब धंधेबाज आमोद कुमार यादव और सिंटू कुमार को बाइक और शराब के साथ गिरफ्तार किया था. देर रात शुक्रवार को हाजत के शौचालय की खिड़की तोड़कर दोनों धंधेबाज फरार हो गए जबकि हाजत की निगरानी को लेकर दो उत्पाद पुलिस कर्मी ललित शाह और अनिल राय को लगाया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, पटना के DM-SP को भी हटाने की मांग
पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की कर रही बात
इसके बावजूद दोनों कारोबारी रॉड तोड़कर फरार हो गए. इस मामले पर उत्पाद इंस्पेक्टर ने कहा कि दो कारोबारी शौचालय की खिड़की से फरार हो गए हैं. पुलिस दोनों शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है. बहुत जल्द दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Banka News: बांका के पापहरणी सरोवर में नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया