कन्हैया कुमार को लेकर नीतीश कुमार के दो मंत्री आमने-सामने, कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी
सहकारिता मंत्री सुबास सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार स्वयं पागल हैं और अगर कोई उनसे मिलता है, तो हम उसमें क्या कर सकते हैं. अब मिल रहे हैं, तो टाइमिंग देकर नहीं मिले होंगे.
पटना: बीजेपी के धूर विरोधी माने जाने वाले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की जेडीयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. दरअसल, कन्हैया कुमार ने रविवार की देर शाम अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. अब दोनों के मुलाकात पर बीजेपी के मंत्री और नेता सुबास सिंह ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी नेता ने कही ये बात
बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुबास सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार स्वयं पागल हैं और अगर कोई उनसे मिलता है, तो हम उसमें क्या कर सकते हैं. अब मिल रहे हैं, तो टाइमिंग देकर नहीं मिले होंगे. यह भी हो सकता है कि वो अचानक ही चले गए होंगे. उन्होंने कहा कि जैसे मैं बैठा हूं और आप आकर मिले, ऐसा ही हुआ होगा. आवास पर मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि घर पर मुलाकात की है या नहीं इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन कन्हैया कुमार से जेडीयू के लोगों का मिलना सही नहीं है.
जेडीयू नेता ने कही ये बात
बता दें कि सोमवार को जेडीयू नेता अशोक चौधरी और कन्हैया कुमार के मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद सूबे के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि जेडीयू से कन्हैया कुमार की डील हो सकती है. हालांकि, इन सभी अटकलों के बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. विकास के कार्यों के लिए मिलते-जुलते रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
क्या चिराग पासवान को झटका देंगे CM नीतीश कुमार? LJP सांसद ने की मुलाकात CPI नेता कन्हैया कुमार ने CM नीतीश के मंत्री से की मुलाकात, अब लगाई जा रही ये अटकलें