कैमूरः जिले में बुधवार की शाम बिजली गिरने से दो लोगों मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. घटना भभुआ-मोहनिया पथ के बबुरा सिकठि लिंक पथ पर हुई है. मरने वाले दोनों शख्स सोनहन और चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, गंभीर रूप से झुलसने वाले शख्स का इलाज चल रहा है.
बारिश होने के बाद पेड़ के नीचे छुपे थे
जानकारी के अनुसार, तीन लोग बाइक पर सवार होकर बुधवार की शाम करीब सात बजे के आसपास भभुआ से सिकठि गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों बाइक रोककर एक पेड़ के नीचे छुप गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगोडीह गांव का रहने वाला 27 वर्षीय सुदामा बिंद बताया जाता है. वहीं दूसरा शख्स इटाढ़ी का रहने वाला संदीप राम बताया जा रहा है. गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की पहचान दुर्गावती के नई बस्ती निवासी के रूप में की गई है.
घटना के बाद मृतक के घर में मचा कोहराम
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल में भेजा गया ताकि इलाज हो सके. इस मामले में परिजनों ने बताया कि तीनों लोग अपने गांव से भभुआ आए थे. इसके बाद भभुआ से एक ही बाइक से सिकठि जा रहे थे. उन्हें पता चला कि बिजली गिरने के कारण यह घटना हुई है. घटना के बाद से मृतक के यहां कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बैंक का लोन माफ हो जाए इसलिए पति की कर दी हत्या, पत्नी के आशिक ने भी दिया था साथ
जहानाबादः माफिया और BSF का भगोड़ा हथियार के साथ गिरफ्तार, अवैध तरीके से करता था बालू खनन