Bihar News: औरंगाबाद शहर के सोन कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में गुरुवार को सर्प दंश से एक किशोर के साथ दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में किशोर के साथ साथ एक महिला भी शामिल है. दोनों मृतक अगल बगल के क्वाटर में रहते थे. मृतक किशोर की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र कृष्ण वैभव और मृत महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के इंदरी कला गांव निवासी गधेल राम की 26 वर्षीय पत्नी रबिता देवी के रूप में की गई है. दोनों कई वर्षों से सोन नहर सिंचाई कॉलोनी में रहते थे.
सोए अवस्था में सांप ने डसा
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एक बजे रबिता को सर्प ने सोए अवस्था में गर्दन में डंस लिया. परिजन सर्प को मारने का प्रयास करते उसी क्रम में सर्प दीवार में बने दरार से घुसकर दूसरे घर में प्रवेश कर गया और वहां सो रहे कृष्ण वैभव को डंस लिया. सर्प दंश के बाद आनन फानन में परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों के परिजन सांप की सही जानकारी नहीं दे सकें जिसके कारण उन्हें एंटी वेनम की सुई नहीं लगाई जा सकी. ऐसी स्थिति में दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रेफर होने के बाद गया पहुंचने से पहले किशोर ने दम तोड़ दिया जबकि रबिता के परिजन उसे हायर सेंटर न ले जाकर झाड़ फूंक के लिए पास ही के गांव लेकर चले गए. झाड़ फूंक करने वालों ने रविता की स्थिति गंभीर बताया, लेकिन परिजनों के आग्रह पर झाड़ फूंक की कार्रवाई शुरू की. काफी देर तक झाड़ फूंक का दौर चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. इधर एक ही दिन अगल बगल के क्वाटर में सर्पदंश से हुई दो की मौत से सोन कॉलोनी में मातम छा गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं: Patna Suicide पटना में घर वालों और प्रेमिका से नाराज युवक ने फेसबुक लाइव आकर नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी