नवादा: जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत (Road Accident) हो गई. इसके साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप स्टेट हाईवे 70 पर बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, वारिसलीगंज बरबीघा एसएच 83 में नगर परिषद के चिरैया-बल्लोपूर गांव के बीच नील कमल धर्मकांटा के पास एक तेज रफ्तार वाहन और ऑटो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.


दुर्घटना बाद कार पर सवार सभी फरार


सिरदला थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के सुकुल बिगहा नगमा के समीप शिवपुर गांव निवासी मिथिलेश राजवंशी के 28 वर्षीय पुत्र चंद्र राजवंशी के रूप में हुई है. मृतक के पिता मिथिलेश राजवंशी ने बताया कि उनका बेटा अपने ससुराल पांडेडीह गांव रविवार को गया था और बाइक से अपने घर शिवपुर लौट रहा था. इस क्रम में शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप कार से टक्कर हो गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार पर सवार सभी लोग फरार हो गए.  मृतक की पत्नी ज्योति देवी को एक डेढ़ वर्ष का बच्चा है. वहीं, इस मामले को लेकर सिरदला थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि घटना में दोनों गाड़ी की जब्ती की गई है. दो गाड़ी की टक्कर में एक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले सौंप दिया गया है.


ऑटो सवार युवक की मौत


वारिसलीगंज बरबीघा एसएच 83 पर हुई दूसरी सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान शाहपुर ओपी क्षेत्र के बाली ग्रामीण मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. मृतक के पिता मनोज सिंह ने कहा कि वारिसलीगंज बाजार से यात्री लेकर एक ऑटो शाहपुर मोड़ की तरफ जा रही थी.  इसी बीच चिरैया-बल्लोपूर गांव के बीच स्थित नील कमल धर्मकांटा के समीप बरबीघा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो के सामने से टक्कर मार दिया. ऑटो सवार मेरे पुत्र कन्हैया की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक नालंदा जिले के विंद थाना क्षेत्र के जखौर निवासी महेंद्र केवट का पुत्र संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. 


'घर का चिराग बुझ गया'


मनोज सिंह ने बताया कि उनके पुत्र की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्ज में लिया है. कन्हैया उनका इकलौता पुत्र था. घर का चिराग बुझ गया. मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. मृतक की दो बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, वारिसलीगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दो गाड़ी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. दूसरे की हालत गंभीर है,  जिसे मेडिकल अस्पताल पावापुरी में भर्ती कराया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले सौंप दिया गया है.


ये भी पढे़ं: Watch: बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग, गाड़ी का शीशा तोड़ डाला, दारू की ऐसी लूट नहीं देखी होगी!