Bihar News: बिहार के आरा के रहने वाली एक युवती की मौत जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात भारी बारिश की वजह से एक घर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें से एक युवती, एक बच्ची और एक युवक शामिल है. वहीं, युवक भी बिहार के रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस शव जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.


भोजपुर की रहने वाली थी युवती


मिली जानकारी के अनुसार मृत युवती की पहचान भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के संडोर गांव निवासी अशोक सैनी की 19 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. पूजा कुमारी की जून माह में सगाई हुई थी जिसकी शादी अगले साल फरवरी माह में होने वाली थी. पूजा अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रहती थी. वही, इस घटना में मृत एक बच्ची उत्तर प्रदेश जिले के बलिया गांव की है. इसके अलावे एक 24 वर्षीय युवक बिहार के सासाराम का बताया जा रहा है.


वहीं, घर से पानी निकालने के बाद शवों को बरामद किया गया. पूजा के परिजन चंदन कुमार भगत ने बताया कि अशोक सैनी अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर में रहते थे. उनके चार बेटे संतोष, मुन्ना, राजा, राकेश और एक बेटी पूजा कुमारी थी. उनके सभी बेटे वहां एक कंपनी में काम करते थे. चंदन ने बताया कि उनके मामा अशोक सैनी साल में दो बार अपने पैतृक गांव बिहिया आते थे. उन्होंने वहां पर जमीन लेकर मकान भी बना लिया था, लेकिन खुद बेसमेंट में रहते थे और ऊपर दो मंजिल मकान में रेंट लगा दिया था. बेसमेंट में रहने की वजह से रात में पानी उसमें भर गया, जिससे यह घटना घटी.


दिल्ली में कोचिंग संस्थान में हुआ था हादसा


चंदन ने बताया कि घटना कि जानकारी दूसरे लोगों की मदद से मिली है. आगे उसने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए हमलोग चाहते हैं कि बिहार सरकार हमारी मदद करे और उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार हो. बता दें कि दिल्ली में भी बेसमेंट में पानी चले जाने से वहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Dilip Jaiswal: राहुल गांधी को युवा नेता कहने पर दिलीप जायसवाल ने ली चुटकी, कहा- '55 साल में अगर...'