बेतियाः साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गई. इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे शख्स को इलाज के लिए गंभीर स्थित में मोतिहारी भेजा गया है. घटना के बाद से तनाव को देखते हुए गांव में चार थानों की पुलिस कैंप कर रही है. वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


घटना में 35 वर्षीय विनोद यादव और 45 वर्षीय रामेश्वर यादव की हत्या हुई है. जख्मी 28 वर्षीय युवक अमर लाल यादव को इलाज चल रहा है. घटना जानकारी मिलते ही नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि हरेंद्र यादव और मुन्ना यादव के बीच ढाई कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच हरेंद्र यादव के घर से बारात गई थी.


घर की देखरेख करने के लिए उनके साले और कुछ अन्य लोग घर पर थे. इसी बीच, मुन्ना यादव अपने हथियार बंद समर्थकों के साथ धावा बोल दिया. वहां सोए हरेंद्र यादव के साला विनोद यादव को गोलियों से भून दिया. हरेंद्र यादव के समर्थक रामेश्वर यादव को भी गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें भतीजा अमर लाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी की जारी है. मृतक के परिजनों के बयान पर साठी थाना में केस दर्ज किया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. खुद बेतिया एसपी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


(इनपुटः कैलाश कुमार)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: 24 घंटे में 107 लोगों की कोरोना से मौत, 23 जिलों में सौ से भी कम मिले पॉजिटिव मरीज


बिहारः मरीजों का हाल लेने पहुंचीं कांग्रेस MLA प्रतिमा दास डॉक्टर से उलझीं, समझाने लगीं प्रोटोकॉल