शिवहर में चला प्रशासन का डंडा, मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला; दो दुकानों को किया सील
बिना मास्क वाले लोगों को एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई. दर्जन से अधिक लोगों से आर्थिक दंड वसूला गया. बिना मास्क के निकलने की सजा के रूप में कई लोगों से उठक-बैठक कराई गई. दोबारा बिना किसी कारण के घर से निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
![शिवहर में चला प्रशासन का डंडा, मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला; दो दुकानों को किया सील two shops sealed for guideline violation in sheohar bihar and fined on many peoples for without mask ann शिवहर में चला प्रशासन का डंडा, मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला; दो दुकानों को किया सील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/1f164a10e953f5eba39ea79b6131d6c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिवहरः जिले में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग इसके प्रति गंभीर नहीं हैं. इनमें खासकर युवा वर्ग शामिल है जो बिना किसी खास कारण के सड़कों पर निकल रहा है. कई जगहों पर भीड़ को देखकर यह लगता ही नहीं है कि राज्य सरकार लॉकडाउन लगा रखी है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए मंगलवार को अधिकारी सड़क पर उतरे.
शहर में चला मास्क जांच अभियान, वसूल जुर्माना
सड़क पर उतरे अधिकारियों ने किसी से जूर्माना वसूला तो किसी की दुकान सील कर दी गई. कोरोना संक्रमण की चेन को किसी भी हाल में तोड़ा जा सके इसके लिए एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने शहर मुख्य चौक-चौराहों पर मास्क जांच अभियान चलाया.
बिना मास्क वाले लोगों को एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई. दर्जन से अधिक लोगों से आर्थिक दंड वसूला गया. बिना मास्क के घर से निकलने की सजा के रूप में कई लोगों से उठक-बैठक कराई गई और दोबारा बिना किसी कारण के घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकानें सील
एसडीएम मो. अंसारी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को भ्रमण के दौरान उन दुकानदारों की खबर ली जो निर्धारित अवधि के बाद भी अपनी दुकान को खोल कर रखे थे. एक कपड़े की दुकान और एक इलेक्ट्रिक दुकान को सील कर दिया. एसडीओ ने बताया है कि दोनों दुकानें लॉकडाउन में खुली थीं. साथ ही सरकार के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था. भ्रमण में उनके साथ क्षेत्र शिवहर अंचल अधिकारी के आलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पोस्टर लगाकर JDU सांसद को बताया मिसिंग, कहा- ‘लापतागंज’ में छुपे ललन सिंह
मधेपुरा जाने से पहले पप्पू यादव की मुख्यमंत्री से अपील, कहा- नीतीश कुमार जी बचा लीजिए बिहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)