कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव में देवी मंदिर की जमीन पर अंबेडकर का प्रतिमा लगाने को लेकर गांव के ही दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष से कुल 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया जहां इलाज किया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मोहनिया थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी और प्रखंड विकास पदाधिकारी गांव पहुंचे और लोगों के बीच सुलह कराया. फिलहाल, मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.


जमीन पर बनने वाला था मंदिर


ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी जमीन है और इस जगह पर पहले से सती मां का मंदिर बनने वाला है, जिसको लेकर घेराबंदी भी कर दी गई है. लेकिन देर रात जमीन पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी गई और जब हटाने के लिए कहा गया तो दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि डेढ़ माह से अंबेडकर की प्रतिमा वहीं लगी हुई थी. यह लोग जबरदस्ती तोड़फोड़ और मारपीट कर रहे हैं.


एफआईआर के अनुसार होगी कार्रवाई


इधर, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सरकारी जमीन पर मंदिर और बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दो पक्षों में विवाद था. आपस में झड़प भी हुई थी. तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया. दोनों तरफ से दो आवेदन मिले हैं, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.