जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई राउंड चली गोलियां, एक की मौत, पांच घायल
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि अभी तक गोलीबारी की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी झड़प में शख्स की मौत हो गई. वहीं, पांच अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना जिले के कजरा थाना क्षेत्र के रामतल्ली गांव की है. जमीन विवाद में खूनी झड़प की सूचना स्थानीय लोगों ने कजरा थाना को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने सभी घायलों को कराया भर्ती
कजरा थाना पुलिस द्वारा सभी घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान शत्रुघन कुमार, रंजन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सुभाष कुमार ओम कुमार के रूप में की गई है. वहीं, मृतक की पहचान सरवन महतो के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है.
सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ रंजन कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली. घायलों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कजरा थाना के रामतल्ली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. घायलों द्वारा बताया गया है कि कई राउंड गोलियां भी चलाई गई हैं.
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि अभी तक गोलीबारी की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. घायलों में दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
Exclusive: नए अवतार पर बोले पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'कुछ नया नहीं, आम बात है'
बिहार: शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार