दरभंगा: राम जन्मभूमि अयोध्या में कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. वर्षों बाद राम मंदिर बनने को लेकर देश भर में खुशी की लहर है. बिहार में भी इसका असर दिख रहा है. बिहार वासी अपने तरीके से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को मां जानकी की धरती दरभंगा में दो 10 वर्षीय बच्चे आयुष झा और अक्षत झा ने ऐसी राम कथा गाई कि सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए.


आयुष और अक्षत मधुबनी जिला के मुरलिया चक निवासी पूजा झा और दिलीप झा के बेटे हैं. दोनों जुड़वा भाई हैं. दोनों इटमा विद्या निकेतन, इंदौर में 6 कक्षा के विद्यार्थी हैं. जन्म से ही प्रतिभा के धनी इन बच्चों ने महज 5 साल की उम्र में अपने माता के सानिध्य में गाना शुरू कर दिया था. दोनों की प्रतिभा तब नजर आई जब दरभंगा में हुए मिथिला विभूति पूर्व में नामचीन कलाकारों के बीच उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में आए सभी सुनने वाले बच्चों की सुरीली आवाज सुनकर दंग रह गए थे.


बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर बिहार कई जिलों की मिट्टी, गंगा जल समेत कई अन्य सामान भेजा गया है. कई श्रद्धालु राम मंदिर निर्माण में अपना श्रमदान करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर बिहार के कई जिलों के राम मंदिरों में खास पूजा का आयोजन किया गया है. वहीं पटना स्थिति महावीर मंदिर ट्रस्ट ने सवा लाख लड्डू की सामग्री भेजी है, जिसे प्रशाद के तौर पर अयोध्या में बांटा जाएगा.