Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो गया. दो मजदूरों की बुधवार को मौत हो गई जबकि एक को गंभीर रूप में जख्मी हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी का बताया जा रही है. सीवरेज के निर्माण कार्य के दौरान में यह बड़ी घटना हुई है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
सीवरेज निर्माण के दौरान में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसके निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान में गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए और दम घुटने दो की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप में जख्मी हो गया. वहीं, इस दौरान मौके अफरातफरी की स्थिति की हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर के हंगामा और बवाल किया. मौके पर मजदूर और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना को देखते हुए स्मार्ट सिटी के लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान जो मजदूर काम कर रहे थे उनकी सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. बताया जा रहा है कि नियम के अनुसार लाइफ जैकेट और शू भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. दोनों मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मुआवजे देने के लिए निर्देश दिए गए हैं- नगर आयुक्त
पूरे मामले में नगर आयुक्त ने कहा कि दो मजदूर की मौत हो गई है. एक अन्य गंभीर रूप में घायल हो गया है. इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजे देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो. इसको भी ध्यान में रखे जाने के लिए अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में मिशनरी से जुड़ी महिला धर्म प्रचारक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी